चंदनबाला महिला मंडल ने मनाया प्रेम व स्नेह की भावना के साथ फागोत्सव


छाया होली का उल्लास, गुलाल के संग बिखरे खुशियों के रंग

भीलवाड़ा। होली के रंग छाए हुए थे और चेहरे खुशियों से सराबोर हो रहे थे। गुलाल के संग खुशियों के रंग बिखरे तो सभी सखियों के चेहरे खिल उठे और जमकर नाच-गाने के साथ होली का उल्लास छाया रहा। ये नजारा बुधवार को यश विहार में चंदनबाला महिला मंडल अहिंसा भवन की ओर से आयोजित फागोत्सव में दिखा। आपसी प्रेम, स्नेह वह सोहार्द की भावना से हुए इस आयोजन में मंडल की सदस्यों ने गुलाल से होली खेलने के साथ फाग केे गीत गाकर भी फागोत्सव का आनंद उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्राविका कमला चौधरी ने की। मुख्य अतिथि संतोष सिंघवी और उमा आंचलिया थी। अध्यक्ष नीता बाबेल ने सभी बहनों का स्वागत अभिनंदन तिलक और गुलाल से किया। मंडल की पदाधिकारियों ने वरिष्ठ श्राविकाओ का सम्मान माला और उपरना के द्वारा किया। इनमें मीना कोठारी, सुषमा चपलोत, सज्जन बापना, लाड़ बाबेल, कांता छाजेड, मंजू बापना, सरोज मेहता, निर्मला बुलिया, लाड़ रांका, इन्द्रा सुरिया, पुष्पा चंडालिया, मधु कोठारी, मीरा बोहरा, सीमा चंडालिया थी। वर्षीतप की आराधना कर रही सुश्राविका लाड़ मेहता का चंदन बाला महिला मण्डल द्वारा अभिनंदन किया गया। मंत्री रजनी सिंघवी, कोषाध्यक्ष सुनीता झामड़, उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, अनु बापना, निशा बापना, रश्मि लोढ़ा, कोमल सालेचा ने बहनों को कई तरह के खेल खिलाए तम्बोला, बेलून गेम, लक गेम और होली के गीतों पर गेम खिलाए गए। सदस्यों ने फाग के गीतों पर उत्साह से नृत्य किया और गुलाल से होली खेली गई। सखियों ने एक-दूसरों के चेहरों पर गुलाल मलते हुए फागोत्सव की बधाईयां भी दी। उन्होंने रंग मत डाल सवारियां, होली खेले रंग वीरा, होली खेल रहे है शाम बरसाने में, रंग बरसे भीगे चुनरिया, रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलते आदि कई गीतों पर नृत्य किया। सदस्यों के समूह नृत्य ने फागोत्सव की खुशियों को बढ़ा दिया। सभी ने नाचते-झूमते इस आयोजन का आनंद उठाया और खुशियों के रंग हर तरफ खिल उठे। अंत में मंडल की अध्यक्ष नीता बाबेल ने फागोत्सव को सफल बनाने में सहभागिता निभाने वाली सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अंजना सिसोदिया, मंजू बम्ब, रिंकू रांका, बिंदु बापना, शीला मेहता, योगिता सुराणा, प्रियंका बापना, ममता रांका, मंजू चपलोत, कुसुम मेहता, शिल्पा जैन, विपुला जैन, अनीता डांगी, चन्दना कोठारी, मंजू झामड़ कविता नाहर, किरण चोरड़िया आदि कई बहने उपस्थित थी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now