बामनवास 24 मई। स्थानीय ग्राम पंचायत चांदनहोली में रामकरण पेट्रोल पंप के पास आयोजित प्रथम चांदनहोली प्रीमियर लीग 2025 का भव्य शुभारंभ 25 मई को होगा।
आमजन विकास समिति उपाध्यक्ष अशोक जारेडा चांदनहोली एवं ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उत्थान संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर आर मीणा ने बताया कि इस मैच के उद्घाटन में चीफ गेस्ट हाल ही में सिविल सर्विसेज में नव चयनित रौनक मीना होंगे।
उद्घाटन मैच से पहले पूर्व संध्या पर ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कप्तान विजय, संयोजक विष्णु कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुकेश, कग़लू, करण जारेडा, सोनू, गोल, मुनेश, हंसराज, समयराज, मीठालाल, हरिमोहन, लखन, राकेश, राहुल आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।