चांदनहोली प्रीमियर लीग 2025 का शुभारंभ आज


बामनवास 24 मई। स्थानीय ग्राम पंचायत चांदनहोली में रामकरण पेट्रोल पंप के पास आयोजित प्रथम चांदनहोली प्रीमियर लीग 2025 का भव्य शुभारंभ 25 मई को होगा।
आमजन विकास समिति उपाध्यक्ष अशोक जारेडा चांदनहोली एवं ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उत्थान संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर आर मीणा ने बताया कि इस मैच के उद्घाटन में चीफ गेस्ट हाल ही में सिविल सर्विसेज में नव चयनित रौनक मीना होंगे।
उद्घाटन मैच से पहले पूर्व संध्या पर ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कप्तान विजय, संयोजक विष्णु कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुकेश, कग़लू, करण जारेडा, सोनू, गोल, मुनेश, हंसराज, समयराज, मीठालाल, हरिमोहन, लखन, राकेश, राहुल आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  खण्डार विधायक गोठवाल ने किया क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now