फायर सीजन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जायेगा: चन्द्र शेखर जोशी

Support us By Sharing

नैनीताल। ललित जोशी/हर्षित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर ओखलकांडा रेंज के वन पंचायत पोखरी में भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के अंतर्गत वनाअग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी के नेतृत्व में किया गया।
उन्होंने वन अधिकार धारियों व समूहों के सभी सदस्यो के साथ वनों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
श्री जोशी ने ग्राम वासियों को वनो की आग से सुरक्षा करने तथा असामाजिक तत्वो द्वारा वनो मे आग लगाने वालो की सूचना विभाग को देने बिषय पर बताया गया। उन्होंने कहा सरकार द्वारा स्कीम बनाई जा रही है जो ग्रामीण क्षेत्र वनों की रक्षा करेगा वहां के ग्रमीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जायेगा। साथ ही प्रोत्साहित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा वनों को आग से बचाना हम सब का दायित्व बनता है। साथ ही वनो से होने वाले लाभ से सम्बन्धित बिषय पर जानकारी दी तथा जन जागरूकता लाने के तहत वनो को आग से बचाने तथा कृषि मे जैविक खाद का उपयोग करने तथा प्लास्टिक का उपयोग बंद करने बिषय पर अवगत कराया गया व इस सम्बन्ध मे बिस्तृत जानकारी दी गयी

व अनिल कुमार द्वारा आगामी फायर सीजन मे सभी वन अधिकार धारियों से बिभाग को सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया कार्यक्रम मे सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी, ग्राम प्रधान श्रीमती खट्टी देवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शुशिला कुलौरा द्वारा वनो को आग से बचाने के लिए सभी से अपील की एवं गांव में जायका मे बने समूह की महिलाएं आदि ने तहे दिल से प्रोग्राम में सहभागिता की तथा इस गोष्टी मे प्रतिभाग करने वाले समस्त ग्राम वासियों एवं समूह के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर नवल किशोर कोठारी , अनिल कुमार व ग्राम के रेनू देवी, देवकी देवी, सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी व शिव नारायण सिह तथा खीमानन्द सुयाल ने विचार व्यक्त किये।


Support us By Sharing