प्रजापति समाज के चंद्रभान प्रजापत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया एवं लिए बैठक मेंकई निर्णय
आज दिनांक 11 जून 2023 रविवार को प्रजापति समाज डीग की बैठक जल महलों के बगीचे में हुई बैठक भूप सिंह रिटायर्ड प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रजापति समाज की बैठक में डीग तहसील के लगभग चालीस गांव से व डीग शहर से लगभग सैकड़ों लोग एकत्रित हुए जिसमें प्रजापति समाज डीग की तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें चंद्रभान पूर्व पार्षद को अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह अलीपुर को कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद सिनसिनी महामंत्री डॉक्टर मान सिंह बरौली चौथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुन्ना लाल बरौली चौथ उपाध्यक्ष भजन लाल जनुथर उपाध्यक्ष सोनू को संगठन मंत्री एवं उमेश प्रजापति सामई को प्रवक्ता चुना गया एवं पदम सिंह भूप सिंह बुद्धि नेता पूरन सिंह नंदन गोपाल राम पदम सिंह जानू कलुआ राम जीवाराम धर्मपाल डॉक्टर किशन रामप्रसाद मोरोली फतेह सिंह फौजी सत्तू सिंह भगवान सिंह वेद सिंह मोती मनफूल एवं भोजी राम को संरक्षक मंडल में नियुक्त किया गया बैठक में प्रजापति समाज के समस्त ग्रामो से पधारे प्रजापति भाइयों ने बैठक में भाग लेकर सर्वप्रथम एक निर्णय लिया कि डीग जिला बनने पर आदरणीय महाराज साहब को प्रजापति समाज की ओर से बधाई देने के लिए समाज का एक दल महाराज साहब से समय लेकर प्रजापति समाज की समूची सरदारी को एकत्रित करके मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करके एक समारोह का आयोजन किया जावे इस प्रकार के कार्यक्रम की सभी समाज जनों ने प्रशंसा की एवं अति शीघ्र इस शुभ कार्य को करने के लिए समाज के लोगों ने संकल्प लिया इसके अलावा समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के लिए भी समाज की बैठक में निर्णय लिया गया बैठक में डीग तहसील के लगभग चालीसगांव से एवं डीग शहर के 5 महलों में निवास करने वाले प्रजापति समाज के लोगों ने अपना प्रतिनिधित्व किया इस अवसर पर महाराजसिंह मुन्नालाल उमेश चंद चंद्रभान ज्ञान सिंह जीवाराम धर्मपाल लखनी कलुआ राम पदम सिंह किशन मानसिंह शिवप्रसाद शिवराज एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अमरदीप सेन

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.