शाहपुरा के चन्द्रप्रकाश जैन को पीएचडी की उपाधि


शाहपुरा के चन्द्रप्रकाश जैन को पीएचडी की उपाधि

शाहपुरा, पेसवानी। शाहपुरा के छात्र चन्द्रप्रकाश को सोलर पी.वी.ग्रिड कनेक्टड सिस्टम के प्रदर्शन मे वृर्दि के विषय पर शोध पर पीएचडी की उपाधि दि गयी।संगम विश्वविधालय के दसवां दीक्षांत समारोह मे डाॅ.विनेश अग्रवाल के निर्देशन मे पी.वी.ग्रिड कनेक्टड सिस्टम के प्रदर्शन मे वृर्दि केसे होती इस विषय मे शोध कार्य पूर्ण किया।शोध का विषय पी.वी.ग्रिड कनेक्टड सिस्टम के प्रदर्शन मे ग्रोथ कैसे होती है यह रहा।समारोह मे संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी,मुख्य अतिथि भुवन चंद्र पाठक चेयरमैन और मुख्य प्रबंध निदेशक एनपीसीआईल परमाणु ऊर्जा विभाग,दीक्षांत भाषण अतिथि प्रो.जीडी शर्मा अध्यक्ष भारतीय विश्वविधालय नई दिल्ली ने दीक्षांत समारोह मे उपस्थित रहे।समारोह के कुलपति प्रोपेसर करूणेश सक्सेना ने बताया की शाहपुरा के छात्र चन्द्रप्रकाश जैन पुत्र नाथूलाल जैन ने डाॅ.विनेश अग्रवाल के निर्देशन मे पी.वी.ग्रिड कनेक्टड सिस्टम के प्रदर्शन मे ग्रोथ कैसे होती है विषय पर शोध कार्य पूर्ण कर लेने पर आज इस समारोह मे इन अतिथियो ने पीएचडी (डाॅ) की उपाधि प्रदान की गयी।जिससे सभी को अत्यंत प्रसन्नता हुयी व चन्द्रप्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें :  नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे भाजपा यमुनानगर जिले की प्रथम बैठक रामपुर में सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now