सवाई जिले में पांच थाना प्रभारी बदलें
बौंली। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने एक आदेश जारी कर सवाई माधोपुर जिले के पांच थाना प्रभारी बदले हैं। पुलिस पुलिस अधीक्षक ने अपने एक आदेश में पुलिस निरीक्षक प्रदीप सिंह को मित्रपुरा थाना प्रभारी लगाया है इससे पूर्व श्रीकिशन मीणा यहां कार्यरत थे एवं पुलिस निरीक्षक शिव लहरी मीणा को गंगापुर सिटी थाना प्रभारी लगाया है महेंद्र सिंह उप निरीक्षक को कुंडेरा थाना प्रभारी बीघाराम उप निरीक्षक को सूरवाल थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक बालकृष्ण को बौंली द्वितीय थाना अधिकारी पद पर लगाया है। बौंली थाने में कुसुमलता मीणा के बाद अब तक भी सर्किल इंस्पेक्टर को नहीं लगाया गया है इससे पूर्व भी बौंली थाने का प्रभार उपनिरीक्षक के पास ही था।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।