मौसम का बदला मिजाज, कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नहीं जला अलाव


मौसम का बदला मिजाज, कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नहीं जला अलाव

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। उत्तर भारत में मौसम ने करवट बदला गुरुवार को प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। तापमान में तेजी से गिरावट आई है लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । हाड़ कपा देने वाली इस ठंड में राहगीर सहित कामकाजी लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अभिभावकों में भी चिंता की लकीरें खिंच गई हैं ऐसे कड़ाके की ठंड में भी स्कूल खुले हुए हैं। अभिभावकों एवं शिक्षक संघ ने प्रार्थना पत्र देकर जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूल बंद करवाने की मांग की है । वहीं बढ़ते ठंड के प्रकोप की वजह से तमाम तरह की बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं सर्दी, जुकाम, खांसी ,बुखार , हार्ट अटैक जैसी समस्याओं से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बेजुबान आवारा जानवरों को ठंड से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं ।वहीं नगर पंचायत शंकरगढ़ और विकासखंड शंकरगढ़ की बात की जाय तो इस हाड़ कपा देने वाली ठंड में गांव और नगर के कई वार्डों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों ने खंड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष और ईयो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समूचे ग्राम सभा और नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है। मौसम विज्ञान की मानें तो अभी और कहर बरपाएगी ठंडी। कोहरा गलन, शीतलहर के साथ बरसात होने की भी मौसम विज्ञान ने एडवाइजरी जारी की है ।ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधानी के साथ ठंड से बचाव करने की जरूरत है ।घर से निकले तो स्वेटर, टोपी, साल ,कंबल का इस्तेमाल करें ज्यादा जरूरी या आवश्यक कार्य न हो तो घर में ही समय बितायें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now