51000 नवकार महामंत्र का जाप एवं विश्व शांति महायज्ञ सुखोदय तीर्थ नसिया जी में


नोगामा| नव वर्ष 2025 की शुभकामनाओं के साथ आज प्रातः आदिनाथ मंदिर जी भगवान महावीर समवरण मंदिर जी में विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद तीर्थ क्षेत्र सुखोदय में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य नानावटी श्रीपाल, पिंडारमियां आदित्य, नानावटी सुभाष, गांधी विपुल ,पंचोरी जितेंद्र को प्राप्त हुआ इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य गांधी मनीष कुमार एवं मंगल कलश स्थापना का सौभाग्य गांधी विपुल को प्राप्त हुआ विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी के सानिध्य में देव शास्त्र गुरु पूजन णमोकार मंत्र की पूजन के बाद नवयुक मंडल के सदस्यों द्वारा 51000 नवकार महामंत्र का जाप किया गया मंत्र जाप के पश्चात विश्व शांति महायज्ञ की आहुतियां दी गई इस अवसर पर विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व में सुख शांति बनी रहे एवं नया वर्ष 2025 सब का मंगलमय हो इस अवसर पर नवयुक मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सुखोदय तीर्थ में णमोकार मंत्र का जाप किया गया है सभी युवाओं द्वारा जो सहयोग प्राप्त हुआ है सभी को नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर सभी ने प्रभु से कामना की की नवीन जिनालय जो बन रहा है शीघ्र बंन कर कर तैयार हो जाए एवं नवीन प्रतिमा शीघ्र स्थापित हो ऐसी भावना रखी आज नव वर्ष के उपलक्ष में सुखोदय तीर्थ क्षेत्र नसिया जी में तीर्थ यात्रियों का ताता लगा रहा उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now