नवकार दिवस पर जप अनुष्ठान का आयोजन


सवाई माधोपुर 9 अप्रैल। जैन उद्योग एवं व्यापार संगठन (जीतो) के आव्हान एवं तेरापंथ के ग्यारहवें अधिष्ठाता युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के इंगित अनुसार अणुव्रत भवन आदर्श नगर में विश्व महामंत्र नवकार दिवस के अवसर पर जप अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री नरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जीतो द्वारा निर्धारित अनुसार प्रातः 8.01 बजे से 9.36 बजे तक नमस्कार महामंत्र जप अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 100 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने लयबद्ध अनुष्ठान किया। महामंत्र की दिव्य ध्वनि से अणुव्रत भवन उपकृत हो गया। तेरापंथ जैन समाज ने सामायिक युक्त 96 मिनट महामंत्र जप अनुष्ठान के माध्यम से मानव मात्र की शांति व कल्याण की भावना भावित की।
इस अवसर पर जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा आदर्श नगर के अध्यक्ष कमलेश जैन एडवोकेट ने नमस्कार महामंत्र को विश्व शांति का दीपक बतलाते हुए जप के माध्यम से सभी के कल्याण की मंगल कामना की है। उन्होंने अनुष्ठान में भाग लेने वाले भाई-बहिनों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ श्रावक राजमल जैन, उपासक चन्द्रप्रकाश जैन, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष घनश्याम जैन, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन, चिरंजी लाल जैन, सेवानिवृत्त शिक्षाविद धर्मेन्द्र जैन, अशोक जैन पंसारी सहित महिला मंडल पदाधिकारी उपस्थित रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now