साध्वीश्री गौरांजी की पुण्यस्मृति में जप अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित


सवाई माधोपुर 26 अप्रैल। युगप्रधान आचार्यश्री तुलसी की सुशिष्या तपोनिष्ठ साध्वीश्री गौरांजी की 77 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुण्यस्थली सूरवाल में तेरापंथ समाज द्वारा नमस्कार महामंत्र जप अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अनुष्ठान कार्यक्रम से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता देवेश जैन ने बताया कि वि. सं. 2006 बैशाख शुक्ला चतुर्दशी के दिन दीर्घकालीन तपस्या एवं संथारे की साधना करते हुए साध्वीश्री गौरांजी ने ग्राम सूरवाल में समाधि मरण की प्राप्ति की। प्रति वर्ष उनकी पुण्य स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए नमस्कार महामंत्र जप अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कोरोना काल से पूर्व नियमित रूप से संचालित यह अनुष्ठान इस वर्ष से पुनः प्रारंभ किया गया है।
इस जप अनुष्ठान में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा आदर्श नगर के अध्यक्ष कमलेश जैन एडवोकेट, ज्ञानशाला प्रभारी पांथूलाल जैन, वरिष्ठ श्रावक ओमप्रकाश जैन, बाबूलाल जैन, रमेश चंद जैन, सुरेन्द्र जैन, सुरेश चंद जैन, सुबोध जैन, बुद्धिप्रकाश जैन, भीकम जैन, पदम चंद जैन, देवेश जैन, अंकित जैन सन्नी, नवनीत जैन, कपिल जैन, सरला जैन, मधु जैन, मोना जैन, अंजू जैन, राजेश देवी, अनीता जैन, सीमा जैन, शानू जैन, सोनाली जैन, ममता जैन, तन्मय जैन, गौरांशी जैन आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now