गोकर्णेश्वर में गूंजे जय परशुराम के घोष

Support us By Sharing

गोकर्णेश्वर में गूंजे जय परशुराम के घोष, विप्र महिला महा सम्मेलन पर चर्चा

तलवाड़ा, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: विप्र फाउंडेशन के बैनर तले 24 दिसम्बर को आहुत विप्र महिला सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसे लेकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर जन सम्पर्क किया जा रहा है। कस्बे के गोकर्णेश्वर मन्दिर में आयोजित विप्र पंचायत की बैठक में परशुरामजी के जयकारों से समूचा परिसर गूंज उठा। यहां हुई बैठक बैठक की अध्यक्षता नंदा दवे ने की। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष योगेश जोशी रहे। विशिष्ठ अतिथि जिला महिला अध्यक्ष कीर्ति आचार्य, जिला महामंत्री एवं खेलकूद प्रभारी विनोद पानेरी, महिला जिला महामंत्री एवं सांस्कृतिक प्रभारी बरखा जोशी, कृष्ण लाल जोशी, कांतिलाल पंड्या, अतिविशिष्ठ अतिथि लक्ष्मीनारायण शुक्ला रहे। बैठक में महासम्मेलन एवं खेलकूद व साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में तलवाड़ा से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने पर योजना बनाई गई। अतिथियों का उपरना ओढ़ा कर स्वागत जिला महामंत्री ग्रामीण नवनीत त्रिवेदी, वीना त्रिवेदी, शिक्षाविद नरेश त्रिवेदी, बृजमोहन त्रिवेदी, योगेश द्विवेदी व शालिनी त्रिवेदी ने किया। स्वागत भाषण दिनेश त्रिवेदी ने दिया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरीश पंड्या, पूर्णाशंकर त्रिवेदी, रामशंकर जोशी, कांतिलाल पण्डया भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। बैठक में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर योगेश, विष्णु रावल, प्रकाश भट्ट, दिलीप त्रिवेदी, निखिल शुक्ला का भी बहुमान किया गया। कार्यक्रम में शालिनी त्रिवेदी, वीणा शुक्ला, अंजना जानी, यामिनी त्रिवेदी, प्रीति, दीपिका, ज्योति, माधुरी त्रिवेदी, हर्षा द्विवेदी, वर्षा उपाध्याय, अर्चना जानी, जयश्री त्रिवेदी, निरंजन त्रिवेदी ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन विप्र इकाई अध्यक्ष हरिवंशशरण त्रिवेदी ने किया। आभार चंद्रशेखर त्रिवेदी  ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing