शाहपुरा में लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था, कार्यक्रम की शुरुआत में स्क्रीन हुई ब्लैक


शाहपुरा में लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था, कार्यक्रम की शुरुआत में स्क्रीन हुई ब्लैक

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत शाहपुरा के पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में अव्यवस्था देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत में ही यहां लगाई गई बड़ी स्क्रीन करीब 10 मिनट के लिए ब्लैक हो गई। डीजी सिस्टम में वोल्टेज अप-डाउन होने से यह समस्या हुई। विशेषाधिकारी आईएएस डॉ.मंजू व सहायक कलेक्टर आईएएस गौरव बुढ़ानिया की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई लाभार्थियों ने यहां पहुंचकर शिरकत की और वीसी के माध्यम से जयपुर से सीधा जुड़े मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संबोधन को सुना। सभी लाभार्थियों के खाते में सीएम गहलोत द्वारा सब्सिडी राशि उनके खाते में सीधे हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के अंत में विशेषाधिकारी आईएएस डॉ मंजू ने विद्युत विभाग के एईएन, एक्सईएन व पंचायत समिति के बीडीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि विद्युत संबंधी समस्याओं को पहले ही दुरूस्त क्यों नहीं किया गया तो सभी अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी सौंपते हुए दिखे तो गुस्से में आकर आईएएस डॉ मंजू बोली कि अब शाहपुरा जिला बन गया है सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें तथा समस्या का त्वरित समाधान करे। आज आयोजित हुए लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम की शाहपुरा क्षेत्र के किसी भी पत्रकार को सूचना नहीं दी गई इसकी शिकायत पर आईएएस डॉ मंजू ने संबंधित अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि ऐसी पुनरावृति दोबारा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम में डीएसओ जगदीश शर्मा, नगरपालिका ईओ भानुप्रताप सिंह, पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now