चारभुजा को 56 षठरस व्यंजनों का लगेगा भोग रामनवमी 17 को


भीलवाड़ा 16 अप्रैल|श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में चैत्र रामनवमी के विशेष पर्व के अवसर पर चारभुजा नाथ को षठरस व्यंजनों का छप्पन भोग लगेगा

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार रामनवमी के विशेष आयोजन पर षठरस व्यंजनों द्वारा तैयार जिसमें मीठा, खट्टा, कसेला, कड़वा,खारा व नमकीन 6 प्रकार के व्यंजनों का छप्पन भोग इंजीनियर ओम प्रकाश हिंगड़ एवं परिवार जनों की ओर से लगाया जाएगा


यह भी पढ़ें :  ओउमाश्रय सेवा धाम में तमिलनाडु से भागे गूंगे बहरे प़भुजी अजय को भाई दूज पर असम से वुलाकर वहिन से मिलाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now