विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा ढाणी ढाणी
बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: बागीदौरा विधानसभा के मंडल बड़ोदिया के ग्राम पंचायत ईटाऊवा और बड़ोदिया और चौखला में शिविर आयोजित हुए।विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी और महामंत्री रावजी डोडियार ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री और संभाग सह प्रभारी डा.मिथिलेश गौतम,श्रीमती कृष्णा कटारा,जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल, जिला परिषद सीईओ वर्दीचंद गर्ग,एसडीएम सी एल शर्मा,जिला संयोजक और महामंत्री दीपसिंह वसुनिया,मुकेश शर्मा,जिला मंत्री चंद्रकांत खोड़निया मंडल अध्यक्ष अर्जुन पटेल, तांजेंग पाटीदार, बीडीओ कैलाश चंद्र बसेर,जिला लोकपाल प्रताप पाटीदार, तहसीलदार शांतिलाल जैन,यशोदा डामोर,जिला मीडिया प्रभारी संजय पंड्या,कमलेश तंबोलिया, भूरालाल डामोर,सीबीईओ गोपाल कृष्ण जोशी,बीएसएमओ प्रवीण लबाना,कृषि ब्लॉक अधिकारी संजय पारगी,बलवंत पंचाल,देवेंद्र चौहान,अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी नीरज दोसी,नितेश खांट,स्थानीय सरपंच रमेश डोडियार,शारदा डिंडोर,लालसिंह सोलंकी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष वीणा जोशी,करुणा पंड्या,सभी विभागों के कर्मचारी और जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित रहे।शिविर में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और मोदी जी गारंटी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी बताई और कार्यक्रम में दोनों शिविरों में 1830 लोगों ने भाग लिया और कुल 846 लोगो को शिविर स्थल पर ही लोगों को योजनाओ का पंजीयन करा कर लोगो को लाभान्वित किया।इसी कार्यक्रम में लाभार्थियों को मोदी जी ने ऑनलाइन वर्चुअल से संवाद किया।कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री डा मिथिलेश गौतम ने भारत 2047 तक विकसित भारत बनाने का सभी को संकल्प दिलाया और क्विज प्रतियोगिता के विजेता लाभार्थियों को सम्मनित किया।कार्यक्रम का संचालन सुधीर पाटीदार ने किया। ये जानकारी दीपक जैन ने दी।