बडोदिया में आर्यिका संघ का चातुर्मास मंगल प्रवेश 17 को


21 जुलाई को मंगल स्थापना का आयोजन होगा

बडोदिया| बडोदिया नगर में आर्यिका संघ का चातुर्मास मंगल प्रवेश 17 जुलाई बुधवार को प्रात: होगा । चातुर्मास समिति अध्यक्ष केसरीमल खोडणिया ने बताया कि समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य भगवान श्री विद्यासागरजी महामुनि राज, आचार्य कल्प विवेक सागरजी महाराज पूज्य आचार्य श्री समय सागरजी महाराज एवं जगत पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागरजी महाराज के मंगल आशीष से परम पूज्य आर्यिका श्री 105 विज्ञान मति माताजी की परम शिष्या आर्यिका श्री 105 सुयश मति माता जी ससंघ का अमृत वर्षा योग हमारे नगर बड़ोदिया में संपन्न होने जा रहा है।जिनका चातुर्मास मंगल प्रवेश 17 जलाई को होगा । इसके लिए युवाओं तथा महिलाओं ने तैयारीया प्रारंभ कर दी है। मंगल कलश स्थापना 21 को-अध्यक्ष चातुर्मास समिति केसरीमल खोडणिया ने बताया कि बा. ब्र.प्रदीप भैया सुयश अशोक नगर के सानिध्य में 21 जुलाई रविवार गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर प्रात 8 बजे मंगल कलश स्थापना का आयोजन होगा। पुरे नगर को सजाया जा रहा-चातुर्मास समिति अध्यक्ष के निर्देशानुसार पुरे बडोदिया नगर को स्वागत द्वारो से तथा प्लेक्स व बेनरों से सजाया जा रहा है कि चार माह तक पुरे बडोदिया नगर व आस पास के क्षेत्र में धर्म का वातावरण बना रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now