स्थानीय प्रेम भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के विधार्थीयों का विदाई समारोह हुआ आयोजित
डीग 25 फरवरी|शहर के स्थानीय प्रेम भारती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीग में मंगलवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तथा विद्यालय के संस्थापक सोहन लाल शर्मा प्रेम, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा,निर्देशक शिवम उपाध्याय ने अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए भगवान राम का चित्र भेंट किया।
इस दौरान स्थानिय विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ने कहा कि पढ़ाई के साथ अनुशासन, भारतीय संस्कृति व अच्छे संस्कार जरुरी है।
उन्होंने छात्रों को परिश्रम के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान आठ श्रेष्ठ छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी मोहन स्वरुप पाराशर,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश फौजदार,भाजपा नेता
लखपत गुर्जर, पूर्व कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तारा चंद सिनसिनवार,समाज सेवी उमेश पाराशर, पार्षद राहुल लवानिया, तन्नू पाराशर,लठावन प्रेस क्लब के अध्यक्ष पूरन बंसल, तेजस अकादमी के व्यवस्थापक अखिलेश फौजदार, देवेंद्र सिंह, बृजेंद्र शर्मा, मनोज बंसल मौजूद थे।