चौदह चौखला प्रतिभा सम्मान समारोह


डूंगरा| चौदह चौखला प्रतिभा सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में सम्माननीय मंच का स्वागत उद्बोधन करके सागवाड़ा अध्यक्ष ने मंच संचालन चौदह चौखला को समर्पित किया ।

उद्घाटन से पहले फतेपुरा गुजरात से राष्ट्रीय पुरस्कृत ग्रुप द्वारा पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्र के साथ नृत्य किया गया।तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा वन्दे मातरम के बाद ओर मंत्रोच्चारण के साथ अध्यक्ष ओर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्लवित किया गया ओर नैंसी पंचाल ओर ग्रुप द्वारा ईश वंदना कि गई। सभी मंच अतिथियों का पगड़ी एवं ऊपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।शंकरलाल पंचाल द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। नैंसी एवं दल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । गायत्री मंत्र से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।कार्यक्रम की रूप रेखा अंबालाल द्वारा एकेडमी, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया।31 दिसंबर 11 समापन होगा और उसी के साथ पारितोषिक वितरण किया जाएगा। पहले चरण के अध्यक्ष चौदह चौखला कांतिलाल,मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र ,विशिष्ट अतिथि प्रताप दादा,गंगाराम , कारीलाल , अशोक,दिनेश, ईश्वर बोरी, अंबालाल, सागवाड़ा चौखला अध्यक्ष देवीलाल , कार्यक्रम के भामाशाह कन्हैयालाल आरा,मनोहर लाल, गणेशलाल को बनाया गया। साथ में चौदह चौखला के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कांतिलाल पंचाल अध्यक्ष द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा के बाद ध्वजारोहण करके अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया। आभार जितेंद्र द्वारा किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी चौदह चौखला संजय पंचाल द्वारा दी गई। संचालन नटवर लाल महामंत्री ने किया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now