चौधरी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त

Support us By Sharing

शाहपुरा, पेसवानी। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में 19 से 21 मार्च तक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, पंजाब द्वारा आयोजित किए जा रहे ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया के शारीरिक शिक्षक एवं जिम्नास्टिक कोच ओम प्रकाश चौधरी को आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के लिए टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में नियुक्त किया गया l पूर्व के वर्षो में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय, अजमेर की जिम्नास्टिक टीम के चयनकर्ता एवम् ऑल इंडिया गेम्स में कोच के रूप में कार्य करते आए है l
भीलवाड़ा जिम्नास्टिक संघ के सचिव कैलाश मूंदड़ा ने बताया कि चौधरी जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय स्तर के क्वालिफाइड जज है l इन्होंने फेडरेशन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कॉम्पिटिशन डायरेक्टर एवम् राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टेक्निकल जज के रूप में अपनी सेवाएं दी है l इसी के फलस्वरूप इन्हे 2011 में जिला कलेक्टर भीलवाड़ा एवम् 2016 में शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ शारीरिक शिक्षक का जिला स्तरीय सम्मान दिया जा चुका है l
यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए रवाना होने पर संघ के मुकेश कुमावत, जन्मेजयदेव सिंह, कृष्णकांत, महेश टाक, दिलीप कुमार, भाग्यलक्ष्मी, बीरा सुवालका, इशिता पारीक, प्रीति वैष्णव तथा महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डॉ डी एस चौहान, रोहन मीना, मुकेश बोहरा, कैलाश चंद्र एवम् बाली भील ने चौधरी को बधाई दी l


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!