शाहपुरा|केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज (पुरुष व महिला) योगासन खेलकूद प्रतियोगिता 2024 – 25 का आयोजन 5 से 8 मार्च तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर – 42, चंडीगढ़, पंजाब में किया जा रहा है |
राजस्थान सचिवालय खेलकूद प्रकोष्ठ अधिकारी मालती चौहान के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया, भीलवाड़ा के शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी का चयन राजस्थान सचिवालय पुरुष वर्ग की योगा टीम के सदस्य के रूप में हुआ है |
चौधरी इस प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक सोलो, आर्टिस्टिक पेयर और रिदमिक पेयर वर्गों में अपना प्रदर्शन करेंगे l
योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ अभिनव जोशी ने बताया कि चौधरी स्वयं खिलाड़ी के साथ नेशनल योगा रेफरी व कोच भी है l इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय फुलिया कलां शाहपुरा ब राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों के साथ पनोतिया विद्यालय के स्टाफ साथियों ने शारीरिक शिक्षक चौधरी के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर बधाई व शुभकामनाएं दी l