Chauth Ka Barwara : संघ ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस

Support us By Sharing

संघ ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस

चौथ का बरवाड़ा 3 जून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस उत्सव का आयोजन शिवमंदिर पार्क में किया गया। कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ स्वयं सेवक ईश्वर सिंह राजावत मुख्य वक्ता रूप में उपस्थित थे।
राजावत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा आज ही के दिन शिवाजी ने अपने साम्राज्य की स्थापना की थी। शिवाजी का जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है। उन्होंने अपने जीवनकाल में हिंदू राष्ट्र के उत्थान एवं सुदृढ़ीकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जब पूरा भारत मुगलों के अधीन था ऐसे प्रतिकूल समय में हिंदू धर्म को पुनर्स्थापित करने एवं इसके स्वाभिमान जीवित रखने में उनका उल्लेखनीय योगदान है। उन्होंने उस समय मराठा शक्ति को संगठित कर अपनी सेना तैयार की और अपनी छोटी सी सेना के बदौलत कई किलो पर जीत का परचम लहराया। हिंदू साम्राज्य की स्थापना उन्होंने ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को की व शिवाजी खुद को राजा घोषित करते हुए छत्रपति कहलाये। उनका जीवन संघर्ष से परिपूर्ण रहा है।
मराठा की संगठित शक्ति के दमपर जीवन पर्यन्त मुगलों से संघर्ष किया और 1680 वीरगति को प्राप्त किये। छत्रपति शिवाजी ने जो उदाहरण हमारे सामने प्रस्तुत किए हैं वे हमारे लिए अनुकरणीय है एवं एक आदर्श हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं, इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक वर्ष इस दिन को हिंदू साम्राज्य दिवस उत्सव के रूप मनाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे वर्ष में 6 उत्सव मनाता है उनमें से यह भी एक है। वर्तमान परिपेक्ष में हिंदू समाज को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। यह प्रेरणा हमें शिवाजी के जीवन से मिलती है। शिवाजी के आदर्शों पर चलकर ही हमारा राष्ट्र परंवैभव को प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह कच्छावा, राकेश शर्मा, अनेन्द्र सिंह आमेरा सहित बड़ी संख्या मे बाल स्वयंसेवक उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!