राजस्थान शिक्षक एवम् पंचायतीराज कर्मचारी संघ की बैठक में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानातरण की मांग को लेकर राज्य सरकार को चेताया
चौथ का बरवाड़ा: राजस्थान शिक्षक एवम् पंचायतीराज कर्मचारी संघ शाखा चौथ का बरवाड़ा की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिराव फुले सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के आह्वान पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु दिनांक 17 मई को आंदोलन के तृतीय चरण में जयपुर में होने वाले राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के पहुंचने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। प्रदेश मंत्री व पर्यवेक्षक कन्हैया लाल सैनी ने बताया कि सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में एक भी तृतीय श्रेणी शिक्षक का स्थानांतरण नही किया गया है। तृतीय श्रेणी शिक्षक लंबे समय से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं, जबकि सरकार प्रतिवर्ष हर वर्ग के कर्मचारी एवं शिक्षकों के तबादले कर रही है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नीति बनाने एवं लागू करने के नाम पर एक भी बार स्थानांतरण नहीं किए। लेकिन आज तक कोई नीति नहीं बनी ऐसे में संगठन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के तृतीय चरण में 17 मई को संपूर्ण प्रदेश से हजारों की संख्या में शिक्षक शहीद स्मारक जयपुर पहुंचकर धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार 6 डी व सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया से पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रारंभ करे व सेटअप परिवर्तन से पूर्व विकल्प पत्र लेकर स्वैच्छिक करने के साथ ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण जल्द प्रारंभ करने की मांग की। जिला सलाहकार महेंद्र सिंह आमेरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक, प्रबोधक एवम् शारीरिक शिक्षक के एक बार भी तबादले नहीं कर उन्हें अपने अधिकार से वंचित रखा गया है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने के साथ ही टीएसपी व प्रतिबंधित जिलों में एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत शिक्षकों के भी सामान्य जिलों में जल्द समायोजन प्रक्रिया प्रारम्भ कर उन्हें उनके गृह जिलों में प्राथमिकता के आधार पर भेजने की मांग की है साथ ही संगठन के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 17 मई को जयपुर में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के पहुंचने की अपील की। प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार वाइस प्रिंसिपल के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करते हुए राजकीय सेवा में 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले युवा शिक्षकों को उच्च पदों पर पहुंचने के अवसर प्रदान करें तथा राज्य सरकार द्वारा विगत पांच वर्षों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगी रोक को हटाकर अविलंब उनसे आवेदन लेकर 30 जून तक स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण की जावे। बैठक में रामस्वरूप हलदुनिया, शकील अहमद, अब्दुल वसीम, भजन लाल वर्मा, सुरेंद्र सिंह आमेरा, भवानी शंकर महावर, मोहसिन खान, सत्यनारायण गुर्जर, उत्तम चंद महावर, पप्पू लाल सैनी, पिंकेश बैरागी, संजू कंवर, ग्यारसी लाल वर्मा, श्रवण जांगिड़, मानसिंह मीना, शैलेंद्र सामरिया, भारत भूषण हल्दुनिया, निजाम मोहम्मद, ईद मोहम्मद, लोकेश नागर, लेखराज सिंह, रामनिवास गुर्जर, सीताराम सैनी आदि संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक नेता मौजूद रहे।