चौथ माता की पद यात्रा रवाना

Support us By Sharing

चौथ माता की पद यात्रा रवाना

सवाई माधोपुर 25 फरवरी। चैथ माता की 25वीं पदयात्रा शहर स्थित कुमावत मोहल्ला डूंगर पाड़ा से गाजे बाजे के साथ चैथ माता चैथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हुई। पदयात्रियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। पद यात्री नाचते गाते चैथ माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
पदयात्रा आयोजन से जुड़े रमेश चंद्र कुमावत ने बताया कि मंत्रो उच्चार के साथ माता के झंडे का पूजन किया गया। इस अवसर पर किशनलाल काकर वाल, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश कुमावत, कुमावत महा सभा के जिला महामंत्री धर्मवीर कुमावत, लक्ष्मी कांत, सत्य नारायण पहलवान, पवन सिर सवा, दीपक कुमावत सहित अन्य लोगो ने झंडे की आरती उतार कर पद यात्रियों का स्वागत किया। बरवाडा में रात्रि जागरण होगा एवम सोमवार को झंडा चढ़ा कर प्रसादी का अयोजन किया जायेगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *