मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अंतर्गत सौंपा चैक
सवाई माधोपुर 19 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेडोली ब्लॉक बोंली ग्रामवासियों ने जन सहयोग से एकत्रित दो लाख रुपए की राशि जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला द्वारा संचालित नवाचार भविष्य की उड़ान से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत जमा की।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया कि उक्त राशि का चैक विद्यालय के प्रधानाचार्य चिरंजी लाल मीणा एवं ग्रामवासियों द्वारा जिला निष्पादक समिति की बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल तथा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, दिनेश कुमार गुप्ता की उपस्थिती जिला कलक्टर को सुपुर्द किया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत जमा दो लाख रूपये को सरकार से प्राप्त 60 प्रतिशत अंशदान सहित प्राप्त पांच लाख की राशि का विद्यालय में फ़र्नीचर छत मरम्मत सहित विद्यालय के भौतिक विकास में उपयोग किया जायेगा। भविष्य की उड़ान नवाचार कार्यक्रम से जिले के भामाशाह प्रेरित होकर लगातार जिले के विद्यालयों के भौतिक विकास में अपना योगदान दे रहें है। इस दौरान विद्यालय स्टाफ से बनवारी लाल गोयल, गणेशराम यादव व राम प्रसाद मीना उपस्थित रहे।