मृतक झम्मन गुर्जर की पत्नी को प्रदान किया चैक
भरतपुर, 16 सितम्बर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने विधानसभा वैर के गांव सुहारी निवासी मृतक झम्मन गुर्जर की पत्नी को पांच लाख रु. का चैक सौंपा और परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।
सुहारी निवासी झम्मन गुर्जर की गत दिनों कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री जाटव ने झम्मन सिंह गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित की ,वहीं स्व झम्मन सिंह गुर्जर के परिजन और रिश्तेदारों को ढाढस बंधाया तथा उन्होंने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता स्वरूप पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने परिवारीजनों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनकी सहायता के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर तोताराम प्रधान, पूर्व उप प्रधान महेश मीणा, कमल कोटकी प्रधान, कैबिनेट मंत्री जाटव के मीडिया प्रभारी ऋषि बदनपुरा, नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन चंद्रप्रकाश अवस्थी, प्रताप सिंह गुर्जर इटामडा, जिला परिषद सदस्य किशन सिंह पप्पू, निठार के टमटम मीणा, विनोद कुमार शर्मा सहित और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।