शतरंज, गोला फेंक ओर फुटबाल प्रतियोगिताएँ आयोजित
सवाई माधोपुर 9 जनवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी कॉलेज में खेल सप्ताह के अंतर्गत शतरंज, गोला फेंक ओर फुटबाल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
खेल अधिकारी डॉ0 शाहिद जैदी ने बताया कि खेल सप्ताह के दूसरे दिन का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह ओर खेल सप्ताह आयोजन प्रभारी प्रोफेसर एस पी नापित ने किया। पहले सत्र में फुटबॉल मैच हुआ जिसमें सीनियर बॉयज की टीम ने जूनियर बॉयज को 8-0 से हराया। दूसरे सत्र में शतरंज ओर गोल फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। गोला फेंक में अवतार सिंह ने गोल्ड मैडल, साहिल खान ने सिल्वर मेडल ओर माविया खान ने ब्रॉन्ज मैडल जीते।शतरंज पुरुष वर्ग में मयंक सेन ने गोल्ड, भास्कर शर्मा ने सिल्वर ओर शोएब खान ने ब्रॉन्ज मैडल जीते। महिला वर्ग शतरंज में मानसी वर्मा ने गोल्ड, लेखमाला शर्मा ने सिल्वर ओर खुशी वर्मा ने ब्रॉन्ज मैडल जीते।प्रतियोगिताओं के पश्चात मैडल सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें विजेता उवविजेता टीमों ओर खिलाड़ियों को मैडल व सर्टिफिकेट वितरण किए गए। मैडल सेरेमनी में आयोजन समिति के संयोजक मल्लूराम मीना, सह संयोजक मीठालाल मीना, प्रशांत राव, धनराज मीना, अंजू शर्मा ओर रेफरी शारीरिक शिक्षक इस्लामुद्दीन खान, उषा जोलिया, कैलाश सेन, बलवीर सिंह ओर अनिल जयसवाल उपस्थित रहे। खेल सप्ताह के अंतर्गत कल कब्बड्डी, बैडमिंटन ओर भाला फेंक खेलो का आयोजन होगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।