शाहपुरा|सिंधी समाज की ओर से पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के तत्वावधान में 10 अप्रेल बुधवार को आराध्य भगवान झुलेलालजी की स्तुति में चेटीचंड महोत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए समाज की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। महोत्सव को भव्यता देने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को जोडा जा रहा है। महोत्सव के दिन सिंधी समाज के प्रत्येक परिवार द्वारा अपना कारोबार बंद रखा जायेगा।पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहन लखपतानी ने बताया कि 10 अप्रेल बुधवार को प्रातः 9.30 बजे सिंधी समाज नवयुवक मंडल तथा महिला मंडल द्वारा वाहन रेली निकाली जायेगी। जो दिलखुशाल बाग स्थित श्री झूलेलाल मंदिर से रवाना होकर बालाजी की छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट, सिंधी कॉलोनी, भीलवाड़ा रोड़, बस स्टेड, कलिजंरीगेट, बालाजी की छतरी होकर पुनः झूलेलाल मंदिर पर संपन्न होगी। रैली में पुरूष के लिए डेªस कोड सफेद रंग का कुर्ता पायजामा या सफेद शर्ट ही पहन कर आने का आव्हान किया गया है।
उन्होंने बताया कि सांय 4 बजे दिलखुशाल बाग स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में झंडारोहण, भजन कीर्तन, सत्संग, प्रसाद वितरण व छेज तथा पूज्य बहराणा साहब का आयोजन। सांय 7.30 बजे झूलेलाल मंदिर से पूज्य बहराणा साहब अखंड ज्योति की शोभायात्रा प्रांरभ होगी जो बालाजी की छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट होकर संत कंवर राम धर्मशाला के पास स्थित पिवणिया तालाब पर समाप्त होगी। जुलूस में सिंधी समाज के महिला पुरूष नाचते व भजन करते ज्योति का विर्सजन करेगें। रात्रि 9 बजे संत कंवर राम धर्मशाला, पिवणिया तालाब के पास में आम भंडारा का आयोजन होगा।
महासचिव ओम थावानी, कोषाध्यक्ष शंकर ठारवानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से महोत्सव में शामिल होकर सफल बनाने का आव्हान किया है।