चेतना दरगड़ हुई पीएचडी की उपाधी से सम्मानित


भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा से चेतना दरगड़ को कला और मानविकी संकाय के हिन्दी विभाग में विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गयी है। संगम विश्वविद्यालय शोध विभाग शोध अधिकारी प्रोफेसर राकेश भंडारी ने बताया कि स्थानीय कला और मानविकी संकाय के हिन्दी विभाग में शोधरत शोधार्थी चेतना दरगड़ को उनके शोध कार्य “निराला के हिन्दी साहित्य काव्य धारा में प्रगतिवादी चेतना का उद्घोष” नामक विषय पर शोध निर्देशक गजलकार डॉ. अवधेश कुमार जौहरी के कुशल शोध निर्देशन में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस दौरान संस्था प्रधान श्रीमती ममता मोदानी, कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता, तथा शोध अधिकारी प्रोफेसर राकेश भंडारी और एक्सटर्नल एक्स्पर्ट प्रोफेसर कुमुद सक्सेना मैडम सहित राखी राठी, नीलम दरगड़, मिनाक्षी दरगड़, मिताली माहेश्वरी उपस्थित रहे। उपाधी प्राप्तकर्ता चेतना दरगड़ ने इस असीम उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और परिवारजनों तथा अपने शोध निर्देशक को दिया है।


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा डेयरी संचालक मंडल की बैठक आयोजित, विभिन्न प्रस्तावो का किया अनुमोदन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now