Advertisement

गृह रक्षा स्थापना दिवस पर चेतना वाहन रैली निकाली


सवाई माधोपुर, 5 दिसंबर।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। गृह रक्षा स्थापना सप्ताह के तहत गुरूवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र सवाई माधोपुर से होमगार्ड स्वयं सेवकों द्वारा जन चैतना वाहन रैली को कंपनी कमाण्डर करनाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली होमगार्ड कार्यालय से रवाना होकर कलेक्ट्रट चौराहे होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। कंपनी कमाण्डर करनाराम ने बताया की रैली का उद्ेश्य आम जनता में गृह रक्षा विभाग की भूमिका, उनकी सेवा और महत्व के प्रति जागरूकता करना है। उन्होंने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रेरित करेंगे कि वे देश की सुरक्षा और समाज में योगदान दे। रैली द्वारा यातायात सुरक्षा, पर्यायवरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों के बारे में भी आमजन को जागरूक किया गया। इस मौके पर सहायक प्रशानिक अधिकारी संतोष कुमार गौतम, कनिष्ठ सहायक राजकुमार मीना, एचसीसी मोहन लाल, रवि किशन सहित अन्य स्वंय सेवक मौजूद रहे।