दशहरा पर्व पर छप्पन भोग भजन सरिता के साथ चांदी के बेवान में चारभुजा नाथ कि शोभायात्रा निकाली जिला माहेश्वरी सभा ने पुष्प वर्षा कर, बेवान की आरती कि
भीलवाड़ा 24 अक्टूबर |श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडे मंदिर में चारभुजा नाथ के स्वर्ण पोशाक पहनाकर आज 56 भोग भजन सरिता के साथ दशहरे पर्व के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं मंत्री छीतरमल डाड के अनुसार भगवान श्री चारभुजा नाथ कि शोभायात्रा में बड़े मंदिर से दिन में चांदी के बैवान में विराजमान होकर बैंड बाजा ढोल नगाड़ों के साथ दशहरा प्रांगण पहुंचे यहां से रावण दहन के बाद रपट के हनुमान जी मंदिर में विश्राम किया यहां कथा, भजन आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद यहां से बेवान पंचमुखी दरबार गया,यहां भगवान श्री के यहां भक्तजनों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दे महाआरती की गई इसके बाद बैवान जत्ती जी की कुई धान मंडी होते हुए देर रात निज मंदिर पहुंचा ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि विशाल छप्पन भोग एवं भजन सरिता दशहरे के पावन अवसर पर प्रमुख गायिका मधु काबरा द्वारा चारभुजा नाथ के भजन के स्वर बिखरे गए, बड़ा मंदिर व्यापार संघ एवं चारभुजा भक्त मंडल की ओर से विशाल छप्पन भोग कि झांकी सजाई गई , जिसमें 111 तरह के विभिन्न प्रकार के षटरस व्यंजन का छप्पन भोग ठाकुर जी को धराया गया भक्तों को छप्पन भोग के दर्शन सुबह 9 से 12 बजे तक हुए 12 बजे बाद महाआरती और 56 भोग का प्रसाद का वितरण किया गया चारभुजा भक्त मंडल के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश काबरा व छप्पन भोग समिति के संयोजक कपिल बाहेती के अनुसार इस छप्पन भोग में सर्राफा व्यापारियों और बर्तन व्यापारी का भी विशेष सहयोग रहा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा चारभुजा नाथ बैवान का किया जोरदार स्वागत महाआरती भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान चारभुजा नाथ के निकाले गए बैवान का चारभुजा मंदिर के नीचे गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया साथ ही पदाधिकारीयो ने चारभुजा नाथ की महा आरती कर भेंट पूजा की जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर रामेश्वर तोषनीवाल, छीतरमल बाहेती जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, मंत्री रमेश राठी ,रामकिशन सोनी, संजय जागेटिया, मनोज नवाल, कैलाश बाहेती, सत्यनारायण तोतला कैलाश मरोटिया, महेश भंडारी आदि उपस्थित थे चारभुजा नाथ के ध्वजा चढ़ाई गई श्री चारभुजा जी बड़ा मंदिर में शीखर पर दशहरा पर्व पर हर वर्ष नयी धजा चढ़ाई जाती है यह ध्वजा बाहेती परिवार पुराना शहर भीलवाड़ा की तरफ से करीब तीन पीढियों से चढ़ाई जा रही है आज छीतर मल, रामनारायण, गोपाल लाल, कैलाश चंद्र बाहेती परिवार की ओर से चढ़ाई गई