आकोला लक्ष्मी नाथ को छप्पन भोग 14 को


आकोला लक्ष्मी नाथ को छप्पन भोग 14 को

आकोला, स्थानीय ग्राम आकोला लक्ष्मीनाथ भगवान को पाराशर परिवार द्वारा 14 फरवरी बुधवार 56 भोग का आयोजन होगा
आयोजक परिवार के सदस्य सांवरमल व प्रहलाद पाराशर ने बताया कि 13 फरवरी मंगलवार को रात्रि 8.15 संगीतमय सुंदरकांड पाठ व 14 फरवरी को सुबह 7.15 बजे भगवान का अभिषेक व दोपहर 12.15 बजे छप्पन भोग दर्शन व दोपहर 2.15 बजे महा आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा!


यह भी पढ़ें :  डॉ. चतुर्वेदी ने किया जन सम्पर्क
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now