छत्रपति शिवाजी की जयन्ती मनाई


सवाई माधोपुर 19 फरवरी। आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सवाई माधोपुर में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयन्ती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय निदेशक मुकेश जैन ने छत्रपति शिवाजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने छत्रपति शिवाजी के जीवन से सम्बन्धित बहुत से किस्से बताये तथा उन्होने उनके द्वारा किये गये मुगलों से संघर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका सपना मीना, शिवनी गौŸाम, अवनी मीना, भारती मीना, मीना मीणा, सुगना योगी, जसकोर मीना, मनीषा कुमारी मीना, पूजा सैन, पूजा तवंर, प्रिया मीना, रचना वैष्णव, काजोल मीना, रेशा बैरवा, शकुन्तला वर्मा, सुनिता रैगर आदि ने शिवाजी के जीवन के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट किये।
महाविद्यालय व्याख्याता कन्हैया लाल ने सभी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की शुभकामनाऐ देते हुए अपने जीवन में शिवाजी महाराज के जैसे गुरू-शिष्य कर्Ÿाव्यनिष्ठा के बारे में बताया। इसी क्रम मे महाविद्यालय के अन्य व्याख्याताओं ने शिवाजी के जीवन से जुड़े प्रसिद्ध प्रसंग सुनाए।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्राचार्य डा. निधि जैन ने वीर शिवाजी महाराज की वीरता के प्रसंगो के साथ उनके द्वारा अपनाई जाने वाली छापामार युद्ध प्रणाली के बारे में बताया तथा इस कार्यक्रम के सफल आयेजन पर सभी प्रतिभागियों एवं स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now