पंचायत समिति की बैठक में पालना रिपोर्ट न मिलने पर छाया आक्रोश, सदस्य ने किया बहिष्कार


पंचायत समिति की बैठक में पालना रिपोर्ट न मिलने पर छाया आक्रोश, सदस्य ने किया बहिष्कार
बीड़ीओ ने कहा तीन चार्ज होने से समय तो लगता है

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ पंचायत समिति शाहपुरा की साधारण सभा की बैठक बुधवार को प्रधान माया जाट की अध्यक्षता में आहुत हुई। लंबे समय बाद हुई बैठक की शुरूआत में ही सदस्य पूर्व बैठक के निर्णयों की अनुपालना रिपोर्ट न मिलने, काम न होने व आज की बैठक का एजेंडा न मिलने की बात करते हुए आक्रोश जताने लगे। बाद में निर्धारित एजेंडे को पास किया गया।
पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर ने गत बैठक की अनुपालना का एजेंडा समय पर उपलब्ध नहीं करवाने को लेकर बैठक छोड़कर निकल गए। गुर्जर ने कहा मेरे क्षैत्र की पंचायतों में विकास कार्य हेतु फंड नहीं दिया गया। नेता प्रतिपक्ष अंजली गुर्जर ने कहा पिछली बैठक में बताये गए एक भी कार्य नहीं हुआ।
विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह हाड़ा ने कहा कि वो क्या कर सकते है। विभाग अनुपालना रिपोर्ट देते ही नहीं है। उनके पास भी शाहपुरा व मांडलगढ़ बीडीओ के अलावा शाहपुरा जिला परिषद के एसीओ का चार्ज है। हाड़ा ने कहा आगे से समस्या नहीं आयेगी ऐसा प्रबंध किया जायेगा। प्रधान माया जाट ने सभी अधिकारियों को समय पर अनुपालना रिपोर्ट देने व बैठक में लिए निर्णयों पर तुंरत कार्रवाई के निर्देश दिये। बाद में विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए एजेंडे को पास किया गया।
पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि गत बैठक की अनुपालना का एजेंडा समय पर उपलब्ध नहीं करवाने को लेकर वो बहिष्कार कर बैठक छोड़कर निकल गए। गुर्जर ने कहा मेरे क्षैत्र की पंचायतों में विकास कार्य हेतु फंड नहीं दिया गया। नेता प्रतिपक्ष अंजली गुर्जर ने कहा पिछली बैठक में बताये गए एक भी कार्य नहीं हुआ। देवरिया से धनोप के रास्ते सड़क के कार्य के बारे में भ्रमित करने की जानकारी दी जा रही है।
शंकर गुर्जर भोजपुर ने कहा कि मेरे क्षैत्र में रोड बंद पडा है। कोई साधन नही निकल सकता है। सांवर लाल गुर्जर ने कहा की हमारे क्षैत्र के बिजली विभाग के आधे कार्य शाहपुरा से होते है जबकि बिलिंग फूलिया कलां से होती है तो उपभोक्ता परेशान रहता है। बिजली विभाग का सारा कार्य शाहपुरा शिफ्ट किया जाय। आमली कालूसिंह के विद्यालय में 160 के नामांकन पर एक प्रधानाचार्य व एक शिक्षक है, रिक्त पदों पर शिक्षक लगाये जाए। इसी तरह चम्बल के पानी की समस्या पर जनप्रतिनिधि अधिकारियों से उलझते रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now