छींच के आशीष उपाध्याय बने युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, त्रिमेस पथोक चौखरा की युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी गठित


छींच|श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज पथोंक चौखरा के युवा प्रकोष्ठ की नवीन कार्यकारिणी का गठन श्री एकलिंगनाथ भवन, बाहुबली कॉलोनी बांसवाड़ा में चौखरा अध्यक्ष सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता, संभागीय अध्यक्ष टी आर जोशी के मुख्य आतिथ्य में तथा चौखरा संरक्षक भवानीशंकर पंड्या के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। चौखरा संयुक्त मंत्री दीपेश पंड्या ने बताया कि सभी ग्यारह इकाइयों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से छींच निवासी आशीष उपाध्याय को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष चुना। साथ ही कार्यकारिणी में रजनीकांत त्रिवेदी ठिकरिया, सावन पंड्या बांसवाड़ा, महेशचंद्र ठाकुर नवागांव, राजेश पंड्या नौगामा, अक्षय पंड्या बोड़ीगामा, नीलेश ठाकुर बड़ोदिया, दीपेश जोशी सुरवानिया, विशाल त्रिवेदी गामड़ी, कल्पेश पंड्या बाँसला, दिशांत पंड्या पिंडारमा मनोनीत किए गए।
मनोनयन के पश्चात नवीन कार्यकारिणी ने इष्टदेव भगवान एकलिंगनाथ जी के समक्ष निष्ठापूर्वक समाज हित में कार्य करने की शपथ ग्रहण की।
मुख्य अतिथि टी आर जोशी ने इस अवसर पर कहा कि युवा शक्ति हमारे समाज की ताकत है और हमारी युवा शक्ति में समाज को बुलंदियों पर ले जाने की अपार ताकत है और हमें अपनी शक्ति को सकारात्मक ढंग से समाज हित के कार्यों में लगाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रकाश पंड्या ने तथा आभार संयुक्त मंत्री दीपेश पंड्या ने माना। ये जानकारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now