मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अब्दुल शाहिद शेख ने ब्लॉक कुशलगढ़ के विद्यालयो का आकस्मिक निरीक्षण


कुशलगढ़|आज दिनांक 19 मार्च को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अब्दुल शाहिद शेख ने ब्लॉक कुशलगढ़ के विद्यालयो का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें उप्रावि माल राउमावि भीमपुरा राउप्रावि करण घाटी एवं राप्रावि हल्दु पाड़ा का निरीक्षण किया। जिसमें राप्रावि गामडफला सातलिया विद्यालय 2:30 बजे बंद पाया गया एवं दोनों ही शिक्षक नदारद मिले। राउप्रावि करणघाटी में 7 में से चार शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।राजकुमार डिंडोर आधे दिन के हस्ताक्षर कर गायब मिला। इसी प्रकार संतोष कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया। रत्नदीप आधे दिन के हस्ताक्षर करके गायब मिला। सीमा आचार्य भी आधे दिन के हस्ताक्षर के बाद गायब मिली उपरोक्त कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। ये जानकारी दयाराम परमार आरपी ने दी।


यह भी पढ़ें :  जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बिजली व्यवस्था पर दौडा़ करंट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now