मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
लालसोट 14 जुलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजौली में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार नौनिहाल ने औचक निरीक्षतण किया।
इस दौरान उन्होंने युवा महोत्सव, डाॅयल फ्यूचर के अंतर्गत बालक और बालिकाओं से संवाद कर भविष्य के अवसरों की जानकारी प्रधान कर संबल प्रदान किया। कक्षा 1 से 5 तक के बालक बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा वितरित कला किट का वितरण कर उनका सदुपयोग करने को कहा, इसके अतिरिक्त पोषाहार, प्रवेश प्रक्रिया एवं विद्यालय में संचालित अन्य गतिविधियों एवं विद्यालय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कक्षा 10 के बालक बालिकाओं को 1 दिन हिंदी पढ़ाने का वादा किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा, शिवराज मीणा, अशोक कुमार शर्मा, विजय शर्मा, विष्णु अग्रवाल, ममता मीणा, बद्री लाल माली, सुनीता मीणा, सुमित्रा शर्मा, गुलाब मीणा, वंदना शर्मा, गौरव व्यास सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।