मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ने ब्लॉक के अनेक विद्यालयों का निरीक्षण किया । जिसमें कुछ विद्यालयों में व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं पाई गई । संस्था प्रधान तथा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देश दिए गए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगला फौजदार सुबह 8.15 बजे बंद पाया गया।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अऊ को प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने का और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहनावली में विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे तक दूध वितरित नहीं किया गया । जबकि प्रार्थना के तुरंत बाद दुग्ध वितरण के निर्देश हैं। विद्यालय के एमडीएम प्रभारी और संस्था प्रधान को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सोनगांव के माध्यम से नोटिस जारी किए गए हैं। इस विद्यालय में गत सत्र के परिणाम की प्रविष्टि भी नहीं पाई गई और पोषाहार से संबंधित रिकॉर्ड संधारण भी सही नहीं पाया गया। कमियों को सुधारने के लिए निर्देश जारी किए गए। राप्रावि खैरपुर में अध्ययन प्रक्रिया संतोषजनक पाई गई। सभी विद्यार्थी यूनिफॉर्म में आएं, इसके लिए संबंधित संस्था प्रधान को निर्देशित किया गया । राउमावि कौरैर में अध्ययन व्यवस्था ठीक पाई गई। विद्यार्थी कक्षाओं में अध्ययनरत पाए गए। लेकिन अध्यापिका सुनीता कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। प्रधानाचार्य को सम्बन्धित कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है । राउमावि सामई में अध्ययन व्यवस्था ठीक मिली।