मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण कई शिक्षक अनुपस्थित मिले
क्वारदिया विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को नहीं पिलाया दुग्ध
पोषाहार में भारी अनियमितताएं मिलने पर क्वारदिया विद्यालय के पोषाहार प्रभारी तथा प्रधानाध्यापक को 17 सीसी का नोटिस देने के दिए निर्देश
कुम्हेर।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह डागुर ने अचानक पांच राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की है।
राजकीय उच्च प्राथमिक नगला वघेरा, गोलपूरा, कवारदिया,विद्यालयों में करीब आधा दर्जन शिक्षक अनुपस्थित मिले मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं, वही कवारदिया विद्यालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पोषाहार चखा पोषाहार में भारी अनियमितताएं पाई गई तथा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को शुक्रवार को दूध नहीं पिलाया गया जिस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह डागुर ने पोषाहार प्रभारी तथा प्रधानाध्यापिका को 17 सीसी का कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पोषाहार में अनियमितताएं मिलने पर कुछ अधिकारियों को लिखा जाएगा।
वहीं कवारदिया विद्यालय में बच्चों का पढ़ाई का स्तर भी कमजोर पाया गया कक्षा3-4-5 के बच्चे हिंदी की किताब ठीक से नहीं पढ़ सके वही 100 तक गिनती नहीं बोल सके तथा 10 तक का पहाड़ा भी नहीं बता सके मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा का स्तर सुधारने के निर्देश दिए, वही बिजयनगर विद्यालय में रिकॉर्ड में कई कमियां मिलने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह डागुर, डहरा विद्यालय की प्रधानाचार्य सपना शर्मा ने विद्यालय परिसर में छायादार फल फूल के 80 वृक्षों का रोपण किया वही देवेंद्र सिंह डागुर ने प्रधानाचार्य सपना शर्मा के कार्यों की सराहना की वही विद्यालय में चल रहे बाउंड्री वाल का भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण किया, वही ग्रामीणों ने भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया,
फ्यूचर डायल के बारे में बच्चों को पथ प्रदर्शक ने नहीं दी जानकारी
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह डागुर ने विद्यालय के बच्चों से फ्यूचर डायल के बारे में जानकारी ली तो बच्चे फ्यूचर डायल के बारे में नहीं बता सके, देवेंद्र सिंह डागुर ने बताया कि
प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की राह तैयार करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल करते हुए ‘डायल फ्यूचर’ (भविष्य की राह) कार्यक्रम की शुरुआत की है। अब प्रदेश के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों का संकाय चयन में मार्गदर्शन करने के साथ कॅरियर काउंसलिंग भी की जाएगी। विद्यार्थियों के भावी जीवन की राह संवारने वाले शिक्षक ‘पथ प्रदर्शक शिक्षक’ कहलाएंगे। पथ प्रदर्शक शिक्षक विद्यालय में लगाए गए हैं लेकिन पथ प्रदर्शकों ने छात्रों को अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है जिस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की।
इस मौके पर अरविंद सोनी, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।