मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल का निरीक्षण, लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Support us By Sharing

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल का निरीक्षण, लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सूरौठ। हिंडौन के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा ने शनिवार को पुस्तकालय दिवस के अवसर पर गांव बाई जट्ट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने विद्यालय में संचालित लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लाइब्रेरी प्रभारी तेज सिंह गुर्जर से आवश्यक जानकारी ली। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं पी ई ई ओ रहीमुद्दीन खान व लाइब्रेरी प्रभारी तेज सिंह गुर्जर ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने स्कूल पहुंचकर लाइब्रेरी कक्ष, लाइब्रेरी रैक , विद्यालय के विद्यार्थियों को पुस्तकालय की किताबों को वितरण करने के रिकॉर्ड रजिस्टर, पुस्तकालय की बैठक व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने स्कूल की अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान ने बताया कि दिसंबर माह के पहले शनिवार को स्कूल में नो बैग डे दिवस मनाया गया। इस मौके पर तंबाकू से बचाव की मुहिम शुरू की गई तथा विद्यार्थियों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।दूसरी थीम राजस्थान को पहचानो के माध्यम से राजस्थान के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अध्यापक मुकेश चंद्र भागौड, प्रमोद कुमार शर्मा, श्रीलाल माली, धर्मेंद्र कुमार, बनी सिंह मीणा, पालन सिंह गंधार, देवेंद्र सिंह, चंदन सिंह, नीतू शर्मा, रश्मि शर्मा, बी एल मीणा ने तंबाकू से होने वाली शारीरिक व मानसिक हानि तथा राजस्थान के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!