कुशलगढ़| मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अब्दुल शाहिद शेख ने आज राउमावि उकाला राप्रावि चुलीपाड़ा एवं राप्रावि कोया जूस का 3:00 बजे निरीक्षण किया ।जिसमें बहुत सारी अवस्थाएं पाई गई अपार आईडी जेनरेशन का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।चार कार्मिक सुबह से हस्ताक्षर कर अनुपस्थित मिले।महेश पाटीदार अध्यापक के दोनों समय हस्ताक्षर किए हुए थे समय दर्ज नहीं किया गया था।साथ ही कल सिंह कटारा भेरिया गायरी प्रदीप डामोर सुबह से हस्ताक्षर कर विद्यालय से गायब मिले कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थी 3:00 बजे तक एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं था ।एमडीएम रिकार्ड संधारित नहीं पाया गया ।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पीईईओ को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए एवं अनुपस्थिति कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ये जानकारी आरपी दयाराम परमार ने दी।