Advertisement

निकाय चुनाव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे मीडिया से हुए रूबरू

निकाय चुनाव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे मीडिया से हुए रूबरू

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद हल्द्वानी के एम बी पी जी कॉलेज में निकाय चुनावों के लिए कंट्रोल रूम बना दिया गया है।

जहाँ से सारी गतिविधियों को अमली जामा पहनाया जयेगा। इस आशय की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने मीडिया से रुबरु होते हुए दी।

उन्होंने कहा आवेदन की बिक्री प्रारंभ हो गई है । तथा नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो कि 30 दिसम्बर तक चलेगी। 31 दिसम्बर व एक जनवरी को नामांकन पत्रों की जाँच शुरू हो जाएगी।
दो जनवरी को नाम वापसी होगी जो प्रत्याशी ले सकता है। तीन जनवरी को सभी प्रत्याशीयो प्रतीक चिन्ह आंवटित किया जायेगा।
23 जनवरी को सभी मतदाता अपने मत का अपने अपने बूथों पर जाकर मतदान करेंगे। 25 जनवरी को मतगणना कर प्रत्याशियों की जीत की घोषणा कर दी जायेगी।

श्री पांडे ने कहा इस बार जनपद नैनीताल में निकाय चुनाव में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 44 हजार 250 के आसपास हैं।

नैनीताल जिले में मतदान स्थल 402 बनाये जाएंगे।
इसके अतिरिक्त जनरल मजिस्ट्रेट 14 और सेक्टर मजिस्ट्रेट 31 बनाए गए हैं।

वही 180 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए जायेंगे। जिसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से नज़र रखी जायेगी। इस बार पिछले चुनावों की अपेक्षा 12 प्रतिशत के आसपास मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में अपना मतदान करें।