मुख्य विकास अधिकारी ने वर्षा जल संचयन के लिए लोगों को जागरूक किए जाने हेतु किया निर्देशित

Support us By Sharing

मुख्य विकास अधिकारी ने वर्षा जल संचयन के लिए लोगों को जागरूक किए जाने हेतु किया निर्देशित

यह संकल्प निभाना है हर एक बूंद बचाना है-सीडीओ

प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को विकास भवन के सरस सभागार में 16 जुलाई से 22 जुलाई, 2023 तक ‘‘यह संकल्प निभाना है-हर एक बूँद बचाना है’’ विषय बिन्दु पर ‘‘भूजल सप्ताह’’ के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने भूजल सप्ताह के आयोजन के सम्बन्ध भू-जल संरक्षण से सम्बन्धित कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी विभागों को कार्य करने हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ भूजल सप्ताह से सम्बन्धित कार्ययोजना अविलम्ब उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभाग, स्वयं सेवी संस्थाएं भूजल सप्ताह कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करें, जिससे भूगर्भ जल के संचयन के लिए आमजन को जागरूक किया जा सके। वर्षा जल संचयन के लिए गाँव-गाँव और नगर में भी लोगों को जागरूक करें। परियोजना अधिकारीअशोक कुमार मौर्या द्वारा समस्त विभागों को 16 से 22 जुलाई 2023 तक प्रत्येक दिवस पर कृत जागरूकता कार्यों की प्रगति (फोटो सहित) से कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज एवं भूगर्भ जल विभाग, प्रयागराज को अवगत कराने के निर्देश दिये गये साथ ही साथ वाटस-एप ग्रुप के माध्यम से भी विभागों से सूचना आदान-प्रदान करने के निर्देश दिये गये। भूगर्भ जल विभाग के हाइड्रोलाजिस्ट रवि शंकर पटेल के द्वारा विभागीय कार्ययोजना से बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को अवगत कराया गया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता नलकूप विभाग, एस०डी०ओ० वन विभाग, सचिव आई०ई०आर०टी०, सूचना अधिकारी, क्षेत्रीय निदेशक, प्रदूषण बोर्ड, सहायक अभियन्ता-सिंचाई विभाग, चिकित्साधिकारी-मुख्य चिकित्सा कार्यालय, सहायक प्रबन्धक-जिला उद्योग केन्द्र, प्रधानाचार्य आई०टी०आई०, आर्किटेक्ट, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य लोगो ने प्रतिभाग किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *