मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदर्श नगर के गीता देवी बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण


सवाई माधोपुर 21 अप्रैल।शिक्षा की गुणवत्ता और योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से राजकीय गीता देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श नगर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मिड डे मील योजनांतर्गत बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता एवं खाद्यान्न भंडारण की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने संस्था प्रधान को खाद्यान्न के उचित भंडारण, स्वच्छता एवं समयबद्ध वितरण के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान प्रवेशोत्सव एवं हाउस होल्ड सर्वे की भी गहन समीक्षा की गई। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण की जांच करते हुए शिक्षकों को वार्डवार सर्वे कर ड्रॉपआउट व अनामांकित बच्चों की पहचान कर उन्हें विद्यालय से जोड़ने एवं अस्थाई प्रवेश प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के अंतर्गत विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने पोषाहार की गुणवत्ता, बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां, दोहरे नामांकन की स्थिति सहित गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली एवं पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now