सवाई माधोपुर|गुरुवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत गंभीरा का आई ए एस गौरव बुड़ानिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया! इस दौरान सीईओ बुड़ानिया ने ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया उन्होंने ग्राम सचिव को ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में स्वच्छता रखने पत्रावलियों को संधारित करने ई फाइल को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए! इसके दौरान सीईओ ने डेकवा रोड से सामुदायिक भवन की ओर निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण किया! भैरव लाइन मेंन के मकान से मंदिर की और निर्माण धीन रोड का निरीक्षण किया! प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण धीन आवास कार्य का निरीक्षण कर उन्हें जल्द पूर्ण करने सहित आवश्यक निर्देश दिए! निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अशोक कुमार मीना सहित अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे|


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।