मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया ने किया आकस्मिक निरीक्षण


सवाई माधोपुर| शनिवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत खिलचीपुर रावल एवं कुण्डेरा का जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया ! उन्होंने ग्राम पंचायत खिलचीपुर में उद्यान विकास कार्य एवं लर्निंग सेंटर निर्माण कार्य तथा सांसद कोष के कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया ग्राम पंचायत रावल में एसएफसी योजना अंतर्गत बन रहे सीसी रोड निर्माण कार्य माताजी मंदिर चारदीवारी निर्माण कार्य खेल मैदान निर्माण कार्य श्मशान घाट में इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण कर जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश विकास अधिकारी जगदीश मीणा को दिए को दिए ग्राम पंचायत कुंडेरा में अस्पताल में बनाए जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण भी किया। सीईओ बुडानिया द्वारा ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के पर्यवेक्षण एवं समयबद्ध संचालन के निर्देश विकास अधिकारी जगदीश मीणा को जारी किए साथ ही कार्यों में कोताही बरतने वालों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही समय-समय पर करने के निर्देश दिए! ग़ौरतलब है की बुड़ानिया द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रयास किये जा रहे है ताकि आमजन एवं पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके|

यह भी पढ़ें :  मुम्बई साइबर पुलिस टीम की कामां कस्बें में दबिष,ई-मित्र सचालक को किया गिरफतार


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now