मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने किया मतदान
सवाई माधोपुर, 22 नवंबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी एवं स्वीप प्रभारी मुरलीधर प्रतिहार ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में पहुंच कर डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया। इस दौरान उन्होंने जिले के निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की। उन्होंने बताया की जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश ओला के निर्देशन से स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के पूर्ण प्रयास किए जा रहे है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।