एक परिंडा मेरा भी अभियान
सवाई माधोपुर 7 मई। जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने मंगलवार को प्यासे पंछियों के लिए परिंडे लगाकर एक परिंडा मेरा भी अभियान की शुरुआत की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना ने जिले के विकास अधिकारियों को भी भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों एवं बेजुबान जानवरो की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी कार्मिकों एवं आमजनों से भी एक परिंडा लगाने की अपील की।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता गोपाल दास मंगल, सुरेंद्र सिंह, परियोजना अधिकारी महेश कुमार मीणा, सहायक अभियंता आनंदीलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू शर्मा, निजी सहायक मनोज पाराशर, बलवंत सिंह, राजेश माली, सत्यप्रकाश सैन, थानवेंद्, लक्ष्मी कांत शर्मा, दिनेश गुर्जर मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।