मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया चिकित्सालय्यों का औचक निरीक्षण‌


अनुपस्थित चिकित्सक को नोटिस जारी

सवाई माधोपुर, 6 दिसंबर। चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए जिले की कलक्टर शुभम चौधरी द्वारा इन दिनों चिकित्सा संस्थानों के दौरे किये जा रहे हैं। जिला कलक्टर द्वारा संस्थानों की व्यवस्था जांच कर जो कमियां व सुधार के बारे में निर्देशित किया जा रहा है उन कमियों को पूरा करवाने और उनका निरीक्षण करने की लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना द्वारा चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ ने लहसोड़ा पीएचसी, फलोदी सीएचसी और रवांजना चौड पीएचसी का निरिक्षण किया।
सीएमएचओ ने बताया कि जिला कलक्टर के द्वारा बताई गई कमियों को निर्देशानुसार सुधार करवा कर पूरा करवाया गया। मुख्य मंत्री निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत संस्थान पर की जाने वाली जांचों की लिस्ट लैब के बाहर चस्पा करवा दी गयी है। बाथरूम में सफाई व्यवस्था सही पाई गई, संस्थान व स्टोर में सभी सामानों को साफ व व्यवस्थित रखने, सभी स्टाफ को यूनिफार्म में आईडी कार्ड के साथ पूरे ड्यूटी टाइम संस्थान पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले। सभी को निशुल्क जांच, दवा योजना, आयुष्मान आरोग्य योजना, परिवार कल्याण साधन, टीकाकरण, गर्भवतियों की जांच आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है।
फलोदी सीएचसी में यूटीबी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी नितेश गुर्जर ड्यूटी से अनुपस्थित मिले जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now