मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण


सवाई माधोपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और गहन निगरानी के उद्देश्य से शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्म सिंह मीना द्वारा चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।

सीएमएचओ ने मलारना चौड़, मलारना डूंगर व मलारना स्टेशन के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी संस्थानों पर सभी व्यवस्थाएं जांची गयी। गर्मी को देखते हुए आवश्यक दवाइयां, आईवी फ्लूड, ओआरएस की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता, ओआरएस कॉर्नर, वार्ड में पानी की मटकिया, कैंपर, कूलर, पंखे सभी व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से चालू स्थिति में पाए गए व मौके पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी ड्यूटी पर उपस्थित मिले। समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को लू ताप घात को देखते हुए त्वरित रेस्पांस देने, मरीजो को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवानें के लिए व ड्यूटी समय मे अपने अपने चिकित्सा संस्थान पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है। आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने, परिवार कल्याण के साधनों की इंडेंटिंग करने, साफ सफाई रखने, मौसमी बीमारियों के मद्देनजर घर घर सर्वे करने, एंटी लार्वा गतिविधियां करने, वृक्षारोपण कार्यकम के लिए गड्ढे तैयार करने व आगामी 30 जून को होने वाले पोलियो अभियान को देखते हुए माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश प्रदान किये गए।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now