मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज जारी


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज जारी

गंगापुर सिटी, 5 अक्तूबर | राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत तैयार किए गए राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज को कॉमर्स कॉलेज जयपुर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण राज्य में गुरुवार को जारी किया गया| राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज में 3 करोड़ 32 लाख लोगों द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता दी गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम सालोदा मोड़ स्थित अर्जुन पैलेस में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेश मीना के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया|

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान का प्रत्येक नागरिक एक प्रबुद्ध सोच रखता है जिसमें वो अपने क्षेत्र एवं राज्य के विकास एवं खुद की प्रगति के प्रति सजग व संवेदनशील है। इस दृष्टिकोण से साथ वो राजस्थान को विकास के सभी क्षेत्रों में 2030 तक कहां देखना चाहता है का समावेश इस राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज में किया गया है और ये गर्व एवं हर्ष की बात है कि इस दस्तावेज में 3 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं

यह भी पढ़ें :  शरद पूर्णिमा पर जाएगी मां कैला देवी के निशुल्क पदयात्रा।

एक बार फिर मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी घोषणा करते हुए कहा कि ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कम्पनियों में काम करने वाले गिग वर्कर्स जैसे डिलीवरी बॉय, कैब चालक इत्यादि को राजस्थान सरकार के साथ पंजीकरण करवाने पर हेलमेट, ड्रेस, शूज इत्यादि रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए 5000 रुपये की एक बारीय सहायता दी जाएगी। वहीं सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को रोडवेज का मंथली पास बनवाने पर किराये में 90% छूट दी जाएगी। अलग-अलग विभागों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति, पदस्थापन, स्थांतरण समेत तमाम कार्यों को एक जगह से संचालित करने के लिए मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय बनाया जाएगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु संकल्पबद्व सरकार प्रयासरत है कि वर्ष 2030 तक प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बने। इसके लिए दूरदर्शी एवं जनकल्याण के प्रति सवेंदनशील राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज’ तैयार किया गया है। जिसे आज मुख्यमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से जारी किया गया| इस दस्तावेज में सम्मिलित किए जाने के लिए जिले के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं, कार्मिकों एवं समाज के सभी वर्गों से युद्धस्तर पर लिए गए सुझावों, अकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं को भी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :  Gangapur City : भाजपा नवीन सदस्य हेमंत शर्मा का वार्ड 20 के वार्डवासियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत

इस अवसर पर जिला स्तरीय विजन 2030 निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन्स देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं आरपीएससी द्वारा चयनित 01 स्कूल व्याख्याता एवं आरएसएसबी द्वारा चयनित तृतीय श्रेणी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 20 छात्र–छात्राओं को मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के अंतर्गत की गई नि:शुल्क पोशाकों के 2023- 24 सत्र में वितरण की नवगठित जिले में शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह, उप जिला कलक्टर केशव कुमार मीना, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना, समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितधारक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now