चार चिकित्सा संस्थानों पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का हुआ आयोजन


पीपलवाड़ा, शेषा, लहसोड़ा, सेलु, सारसोप के चिकित्सा संस्थानों में आयोजित हुए शिविर

सवाई माधोपुर, 31 दिसंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला सवाई माधोपुर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार 31 दिसम्बर को पांच चिकित्सा संस्थानों में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि हर नागरिक को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत मंगलवार 31 दिसम्बर को पीएचसी पीपलवाड़ा, शेषा, लहसोड़ा,सेलु, सारसोप में शिविर आयोजित हुए।
जिले में 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले शिविरों में विभिन्न विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी, जिसमें चिकित्सक, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट और नर्सिंगकर्मी शामिल होंगे। इन शिविरों में विभिन्न प्रकार की जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध होंगी, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज हाइपरटेंशन व अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा टीबी मरीजों की जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे करवाना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल में अपडेट करवाना, कुपोषित बच्चों की पहचान, कुष्ठ रोगियों का उपचार, नियमित टीकाकरण और परिवार कल्याण साधनों का वितरण सहित अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा टेली कंसल्टेशन से रोगियों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं जरूरत पर रोगी को शिविर से एंबुलेंस की मदद से चिकित्सा संस्थान में जाकर उपचार भी करवाया जाएगा।
सेलु के हुसैन खान के मोतियाबिंद की हुई पहचान, ऑपरेशन के लिए किया रैफर:- सेलु निवासी हुसैन खान कई दिन से आंख में होने वाली तकलीफ से परेशान थे, उन्हें दिखाई देने में परेशानी, आंखों में लालिमा की तकलीफ थी। मंगलवार को जब सेलु चिकित्सा संस्थान में शिविर का आयोजन हुआ तो उन्होंने शिविर में अपनी आँखों की जांच करवाई। नेत्र विशेषज्ञ द्वारा जांच करने पर पता चला कि उनकी आँखों मे मोतियाबिंद है। शिविर में हुसैन खान के मोतियाबिंद की पहचान के साथ साथ उन्हें ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में रैफर किया गया। हुसैन खान ने शिविर में मिली चिकित्सा सुविधा के लिए विभाग व सरकार का धन्यवाद दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now